बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना में शनिवार रात गढ़ थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास आला हजरत एक्सप्रेस की चपेट में आने से नगर निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बेटे को बचाने की कोशिश कर रही मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला पट्टी राजाराम निवासी सोनिया अपने 19 वर्षीय बेटे अक्षय और बेटी के साथ मुरादाबाद स्थित रिश्तेदारी में जा रही थी। देर रात करीब नौ बजे तीनों गढ़मुक्तेश्वर में स्याना चौपाला पहुंचे बुलंदशहर जययात्रा। वहां से वाहन से उतरकर रेलवे लाइन किनारे स्टेशन की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान आला हजरत एक्सप्रेस अचानक आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से अक्षय को बचाने की कोशिश में सोनिया भी बुरी तरह घायल हो गईं। हादसे में अक्षय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया बुलंदशहर जययात्रा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की मदद से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बेटे की मौत से परिजनों में मातम का माहौल है।
बुलंदशहर: ट्रेन की चपेट में आया युवक, मां बेटे को बचाने में हुई गंभीर रूप से घायल
RELATED ARTICLES