बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव परवाना के रहने वाले युवक को शुक्रवार की देर रात गुरुग्राम जिले में रात को सोते समय एक सांप ने काट लिया। सांप के काटते ही युवक की नींद खुल गई और वह शोर मचाने लगा। शोर की आवाज सुनकर परिजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन युवक को जिंदा कराने के लिए तांत्रिक के चक्कर में पड़ गए थे। हालांकि बाद में परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय सचिन गुरुग्राम में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
बुलंदशहर निवासी युवक की सांप के काटने से गुरुग्राम में हुई मौत
RELATED ARTICLES