बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने सोमवार को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को लैपटॉप, प्रिंटर व 11 मोबाइल समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष कुमार पुत्र शत्रुघन प्रसाद निवासी गांव बेतिया मनवापुर जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार व सचिन कुमार पुत्र हिम्मत सिंह निवासी सीघना कीथम थाना सिकंदरा जनपद आगरा के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह अपने साथी बहाव आलम व इशुफ खान के साथ मिलकर कॉल सेटर चलाते है तथा फ्रर्जी सिम खरीदते है। कीपेड मोबाइल फोन से कॉल करके बेरोजगार व्यक्तियों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से बैंक खाते में पैसे डलवाते है। बेरोजगार व्यक्तियों का डेटा ऑनलाइन जॉब पोर्टल अपना आदि से खरीदते है तथा आवश्यकता अनुसार नौकरी दिलाने का झासा देकर ठगी करते है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को महाराणा प्रताप तिराहा निकट तहसील सदर के पास से दो लैपटाप, एक प्रिंटर व 12 मोबाइल कीपेड व 02 स्मार्ट मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में साइबर क्राइम थाना पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES