Friday, August 29, 2025
HomeFeaturedARANIA NEWS || अरनिया खबरनेशनल हाईवे-34 पर हुए हादसे में अब तक 11 लोगों की हुई...

नेशनल हाईवे-34 पर हुए हादसे में अब तक 11 लोगों की हुई मौत


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे-34 पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में रविवार की देर रात कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो चुकी थी तथा 43 लोग घायल हुए थे, लेकिन मंगलवार की सुबह तक मृतकों की यह संख्या बढ़कर 11 हो गई है। पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि कासगंज जिले के थाना सोरों क्षेत्र के गांव राफतपुर, आनंदीपुर और मिलकिनिया निवासी 67 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गोगामेडी में जाहरवीर बाबा के दर्शन करने जा रहे थे। रात करीब दो बजे जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली नेशनल हाईवे-34 पर गांव घटाल के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रॉली पलट गई। इस दौरान आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 43 लोग गंभीर भी रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया था। जहां देर शाम तक एक ओर मौत हो गई तथा मंगलवार की सुबह तक दो अन्य लोगों के मरने की सूचना आई है। डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी का कहना है कि हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। मामले में देर शाम अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कैंटर चालक की तलाश करने में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments