बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के चोला स्टेशन के पास मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया हैं। शव को देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान फर्रुखाबाद निवासी राजीव कुमार शर्मा के रुप में हुई हैं। मृतक राजीव अपने परिवार के साथ ट्रेन से दिल्ली जा रहा था। मृतक राजीव कुमार शर्मा दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। पुलिस ने मामले से परिजनों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही परिजन शव गृह पहुंचे। राजीव की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
बुलंदशहर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
RELATED ARTICLES