बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव टैना पर एक बाइक सवार युवक गए से टकरा गया। हादसे के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, दीपक पुत्र संतराम बहादुरगढ़ का रहने वाला था जो फिलहाल खुर्जा में रह रहा था और गुरुवार की रात वह बाइक पर सवार होकर टैना को जा रहा था जब वह गांव के निकट पहुंचा तो अचानक से सड़क पर एक गाय दौड़ती हुई आई। बाइक सवार युवक दीपक गाय से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गाय से टकराया बाइक सवार युवक, मौत
RELATED ARTICLES