बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव दाऊदपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। घटना में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि गांव दाऊदपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना चोला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जमीनी विवाद में भिड़े दो पक्ष, छह आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES