बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र की रहने वाली बुधवार से लापता 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को एक युवक के घर पर मिली। नाबालिग छात्रा के परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने आरोपी हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।
आपको बता दें कि पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री गल्र्स कॉलेज की छात्रा हैं। बुधवार को उनकी पुत्री स्कूल से घर नहीं लौटी। परिजनों ने अपनी बेटी को काफी तलाशा। इसी दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी पुत्री को मौहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी हिमांशु अपने घर ले गया हैं। जब वह हिमांशु के घर पहुंचे तो वहां उनकी पुत्री मिल गई। पूछने पर उसने बताया कि हिमांशु बलपूर्वक उसे अपने घर ले आया और उसके साथ कहीं जाने के लिए दबाव बना रहा था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी हिमांशू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
युवक के घर पर मिली लापता नाबालिग छात्रा
RELATED ARTICLES