बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गेसूपुर में एक परिवार घीया के कोफ्ते खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार में मातम छाया है।
आपको बता दें कि मामला बुधवार का है। जहाँ गांव गेसूपुर में एक परिवार के घर पर घीया के कोफ्ते बने थे। जब परिजनों ने खाना खा लिया तो उसके एक-दो घंटे बाद परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। राहगीरों की मदद से ज्वेलरी दुकान संचालक अशोक कुमार की पत्नी ममता, बड़ा पुत्र मनीष, छोटा पुत्र हर्षित और पुत्री मनीषा को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। हर्षित की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल रेफर कर दिया। जहां शुक्रवार को हर्षित की मौत हो गई। हर्षित इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। परिजनों ने बिना पुलिस कार्यवाही के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
घीया के कोफ्ते खाने के बाद एक परिवार हुआ फूड प्वाइजनिंग का शिकार, एक मौत
RELATED ARTICLES