बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव पाली आनंदगढ़ी में लकड़ी ठेकेदारों ने नियम-कानून को ताक पर रखकर आधा दर्जन आम के प्रतिबंधित पेड़ काट डाले। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के डिप्टी प्रमोद कुमार भारती ने कटे पेड़ों की जांच पड़ताल की। जांच के बाद उन्होंने बिना अनुमति प्रतिबंधित आम के पेड़ काटने की तहरीर थाना नरसेना पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लकड़ी ठेकेदारों आसिफ, महमूद और दिलीप महासे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वन विभाग का कहना है कि आम के पेड़ काटने पर पूर्ण प्रतिबंध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नरसेना क्षेत्र में आधा दर्जन आम के पेड़ों को काटा, ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES