बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति ने सोमवार को गांव भौखेड़ा में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम को गौशाला में गंदगी और अव्यवस्थाएं मिली जिसके बाद जिलाधिकारी श्रुति ने नाराजगी जताते हुए प्रधान व सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि बीडीओ विवेक तुषार ने बताया कि श्याम पर्यावरण ट्रस्ट द्वारा गौशाला का संचालन किया जा रहा है। गौशाला का रखरखाव ठीक न करने के चलते हटा दिया गया था। व्यवस्थाओं की जानकारी होने के बाद भी सचिव की ओर से ट्रस्ट को भुगतान किए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई और सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
गौशाला में गंदगी देख डीएम हुई नाराज, प्रधान व सचिव को नोटिस जारी करने की तैयारी
RELATED ARTICLES