बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के गांव हीरापुर में रजवाहे में मंगलवार को एक मगरमच्छ दिखा। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया और उसे नरौरा क्षेत्र में छोड़ दिया।
आपको बता दें कि वन विभाग के क्षेत्राधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व सूचना मिली थी कि पहासू क्षेत्र के गांव हीरापुर में रजवाहे के पास एक मगरमच्छ घूम रहा हैं जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच की। उस वक्त रजवाहे का पानी काफी था जिस वजह से मौके पर कोई जीव नहीं दिखा। मंगलवार को टीम फिर मौके पर पहुंची तो टीम को रजवाहे के पास मगरमच्छ दिखा। टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया। मगरमच्छ की लंबाई करीब छह फुट थी। बारिश में पानी के बहाव की चलते नदी से रजवाहे में आ गया था। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को आबादी से दूर नरौरा स्थित नहर में छोड़ दिया हैं।
वन विभाग ने रजवाहे के पास से छह फुट लंबे मगरमच्छ का किया रेस्क्यू
RELATED ARTICLES