बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने महिला को गोली लगवाने वाला पति सहित कुल चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी हरीश शर्मा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी अपनी पत्नी पूजा शर्मा से काफी समय से विवाद चल रहा है। उसकी पत्नी ने उसके ऊपर चार मुकदमे कर रखे है। इससे तंग आकर उसने संतोष उर्फ भण्डारी व उसके साथियो से बात कर साढे तीन लाख रुपये में पूजा की हत्या की योजना बनायी तथा करीब 70 से 80 हजार रुपये उसने तीनो अभियुक्तों को दे दिये। 01 सितम्बर 2025 को उसकी पत्नी कोर्ट में तारिख पर आयी थी। वह नास्ते कराने के बाहने पूजा को अपनी वैगनार गाडी में बैठाकर लल्ला बाबू चौराहे के पास स्थित एक दुकान पर ले गया वहीं पर मोटरसाइकिल से अभियुक्त संतोष उर्फ भण्डारी, रजत व ब्रज आ गये ओर उसने उन्हे पूजा की पहचान करा दी। इसके बाद उसने पूजा को टिर्री में बैठा दिया तथा टिरीं के पीछे-पीछे जाकर काली नदी के पास टिरीं को रुकवाकर पूजा को अभियुक्त रजत ने गोली मार दी तथा वहां से फरार हो गये।
आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरीश शर्मा पुत्र वेदप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम नैथला हसनपुर थाना चोला जनपद बुलन्दशहर, सन्तोष उर्फ भण्डारी पुत्र शंकरपाल निवासी जालखेडा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, रजत पुत्र बदनपाल उर्फ बन्टी सिंह निवासी ग्राम मचकौली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर तथा ब्रज पुत्र कृपाल सिंह निवासी मचकौली थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि 1 सितंबर 2025 को कोर्ट से तारीख के बाद अपने घर वापस जाते समय एक महिला पूजा को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 20 हजार रुपए नकद, दो अवैध चाकू, एक मोटरसाइकिल व असलहा कारतूस बरामद हुआ है। इस सम्बन्ध में घायल महिला के भाई गजेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम नदोरा थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज किया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-849/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
महिला को गोली लगवाने वाला पति समेत चार गिरफ्तार, भेजा जेल
RELATED ARTICLES