बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अहमदगढ़ कस्बे में शनिवार को मां चामुंडा की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। धार्मिक उल्लास और आस्था के इस अवसर पर कस्बे के बाजारों में पूर्ण बंदी का एलान किया गया है। मां चामुंडा सेवा समिति व व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि शनिवार सुबह से ही चूल्हा-चौकी, पोछा-बरतन, तवा-परात, बाट-तराजू आदि का प्रयोग न करें और नियमों का पालन करें। यह परंपरा वर्षों से कस्बे में निभाई जाती आ रही है। धार्मिक माहौल और शोभायात्रा को देखते हुए कस्बे के सभी व्यापारियों ने बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। कस्बे में सुबह से ही भक्तिमय वातावरण रहेगा और जगह-जगह मां के जयकारों से गलियां गूंज उठेंगी।
अहमदगढ़: मां चामुंडा की शोभायात्रा, बाजार रहेगा पूर्ण बंद
RELATED ARTICLES