बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में जाम से निजात दिलाने के लिए अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे से जेवर मार्ग तक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस बाईपास की लंबाई चार किलोमीटर होगी।
आपको बता दें कि विधायक मीनाक्षी सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बाईपास के निर्माण के लिए मंजूरी ली थी। पीडब्ल्यूडी के आंकड़ों के मुताबिक, जेवर अड्डा चौराहे से खुर्जा जंक्शन तक रोजाना करीब 2000 कमर्शियल वाहन गुजरते हैं। इसके अलावा 20 हजार से ज्यादा कारें इस मार्ग से गुजरती हैं। बिजली विभाग ने निर्माण कार्य के लिए पोल शिफ्टिंग का काम तेज कर दिया है। यह कार्य लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के साथ मिलकर किया जा रहा है। यह बाईपास खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन को जोड़ेगा। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट और पाटरी इकाई से भी जुड़ेगा।
अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे से जेवर मार्ग तक का निर्माण कार्य शुरू
RELATED ARTICLES