बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र में शुक्रवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफ व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। हथियारबंद बदमाशों ने 25 लाख रुपए के आभूषण व 20 हजार रूपए नकद लूटकर फरार हो गए। मामले में एसएसपी ने लुटेरों को पकड़ने के लिए चार में गठित की हैं।
आपको बता दें कि एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना नरसेना क्षेत्र के बुगरासी निवासी सर्राफा व्यापारी अशोक कुमार की अमरोहा की जय टोली में भी सर्राफ की दुकान है। शुक्रवार को बुगरासी में साप्ताहिक बंदी के चलते सर्राफा व्यापारी अशोक कुमार अपने पुत्र टिंकू के साथ जैतोली में दुकान खोलने जाते हैं, शुक्रवार की देर शाम को सर्राफा व्यापारी अशोक कुमार अपने पुत्र टिंकू के साथ बाइक पर सवार होकर बुगरासी लोट रहे थे कि रास्ते में रवानी कटीली भट्ठे के पास दो बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने पिता-पुत्र को रोक लिया और 15 किलो चांदी व 100 ग्राम सोने के आभूषणों से भरा बैग व 20 हजार रूपए की नकदी लूटकर अमरोहा की तरफ भाग गए। एसएसपी कहना है कि अमरोहा जिले की पुलिस और बुलंदशहर जिले की पुलिस मिलकर लुटेरों की तलाश कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में चार टीमें गठित
RELATED ARTICLES