बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित की जा रही प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बुलंदशहर जिले की जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने तथा अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए। डीएम ने परीक्षा केंद्र प्रभारियों को सख्त हिदायत दी कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि शांति व सुरक्षा का माहौल बनाए रखा जा सके।
PET परीक्षा की तैयारी का निरीक्षण, अधिकारियों ने दिए कड़े निर्देश
RELATED ARTICLES




