बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के मोहल्ला वैश्यान में ठगों ने एक महिला को लॉटरी निकलने का झांसा दिया। इस दौरान ठगों ने 95 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि पीड़ित प्रदीप कुमार ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व उनकी पत्नी सुनीता के फोन पर एक कॉल आया। आरोपी ने लॉटरी निकालने की बात कह कर उनकी पत्नी को अपने झांसे में ले लिया जिसके बाद पत्नी उनके झांसे में आ गई। इसके बाद आरोपियों ने उनके बैंक खाते से 95,700 रुपए ट्रांसफर कर लिए। अपराध निरीक्षक हिरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
लॉटरी निकलने का झांसा देकर महिला से 95 हजार रुपए की ठगी
RELATED ARTICLES




