बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना कोतवाली पुलिस मंगलवार को गढ़ हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया, लेकिन वह रुकने की बजाय वहां को पीछे मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को दो तमंचे बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिला अमरोहा निवासी मुस्तकीम और बाबुद्दीन के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।
अवैध तमंचों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES