बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में औषधि विभाग की टीम ने बुधवार को सूर्यनगर स्थित श्रीजी नर्सिंग होम पर छापा मार कार्रवाई की। कार्यवाही के दौरान टीम को नर्सिंग होम में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालित होता मिला। मौके पर मौजूद संचालक से लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
आपको बता दें कि औषधि निरीक्षक अनिल कुमार आनंद ने बताया कि हापुड़ जिले के औषधि निरीक्षक हेमेंद्र चौधरी के साथ संयुक्त रूप से नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया। यहां से करीब 42 प्रकार की दवाएं, जिनकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये है, उन्हें जब्त किया गया। इसके साथ ही दो दवाओं के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
