बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव चेहला में चार सितंबर को पुलिस टीम वांछित आरोपी अफजाल की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई में अवरोध उत्पन्न किया, जिसका फायदा उठाकर आरोपी अफजाल मौके से फरार हो गया। घटना के बाद थाना अहमदगढ़ पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वांछित आरोपी को भगाने के मामले में सात गिरफ्तार, अभी भी जांच जारी
RELATED ARTICLES