बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई कोतवाली क्षेत्र की चौकी धर्मपुर के गांव गोविंदपुर में मंगलवार की देर रात वन विभाग के रेंजर सत्येंद्र कुमार ने आरा मशीन पर छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्यवाही के दौरान वन विभाग की टीम को बिना लाइसेंस के आरा मशीन संचालित मिली। टीम ने संचालक से कागजात मांगे, लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। सत्येंद्र कुमार ने पुलिस में थाना क्षेत्र के गांव जरैना निवासी आरोपी कुंवरपाल और सुरेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अवैध रूप से चल रही आरा मशीन पर वन विभाग की कार्यवाही, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES