बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह खेतों पर पानी लगाने पहुंचे एक ट्यूबवेल मालिक को शराब पीने से मना करना भारी पड़ गया। ट्यूबवेल पर बैठे चार युवकों ने लाठी-डंडों से जमकर ट्यूबवेल मालिक की पिटाई कर दी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक दीपक अपने खेतों में ट्यूबवेल चलाने गया था। इस दौरान ट्यूबवेल पर विकास, विट्टू, प्रशांत और एक अज्ञात युवक शराब पी रहे थे। दीपक ने जब उन्हें शराब पीने से रोका तो चारों लोग आग बबूला हो गए और पीड़ित के साथ जमकर पिटाई की। आरोप है कि चारों ने मिलकर दीपक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद घायल युवक किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीनों नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल परिक्षण के लिए भेजा है। पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ट्यूबवेल पर शराब पीने से मना करना पड़ा भारी, दबंगों ने मालिक को लाठी-डंडों से पीटा
RELATED ARTICLES