बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद में बिलसुरी पुलिस चौकी के पास गुरुवार देर रात सड़क हादसे में पिलखानवाली निवासी 40 वर्षीय किसान लोकेश की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वह किसी काम से घर से निकले थे और सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि लोकेश की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि लोकेश अविवाहित थे और गांव में रहकर खेतीबाड़ी कर परिवार का सहारा बने हुए थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और वाहन की तलाश जारी है।
कार की टक्कर से किसान की हुई मौत
RELATED ARTICLES