बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव काजीपुर में खेत में काम कर रहे 55 वर्षीय होतीलाल पुत्र मलखान सिंह को गुरुवार की सुबह एक सांप ने काट लिया। सांप के काटते ही किसान काफी घबरा गया और मामले से परिजनों को अवगत कराया।
आपको बता दें कि प्रेमचंद ने बताया कि पिता के खेत पर काम करने के दौरान एक सांप ने उन्हें सीधे हाथ की कन की उंगली पर काट लिया। पिता द्वारा सांप काटने की जानकारी देने पर खेत पर पहुंचे। गांव के कुछ लोगों ने अस्पताल तो किसी ने झाड़-फूंक वाले के पास ले जाने की सलाह दी। परिजनों ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इमरजेंसी में एंटी वेनम का इंजेक्शन लगाकर वार्ड में भर्ती कर उपचार किया। कुछ देर बाद आराम मिलने पर पिता को छुट्टी देकर घर भेज दिया। फिलहाल वह अब स्वस्थ है।
सांप काटने के बाद किसान को लगाया एंटी वेनम, किसान स्वस्थ
RELATED ARTICLES