बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर के सूर्यनगर में स्थित श्रीजी नर्सिंग होम में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर बुधवार को औषधि विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की थी। टीम ने छापा मार कार्रवाई के दौरान श्रीजी नर्सिंग होम के मेडिकल संचालक से लाइसेंस मांगा तो मेडिकल स्टोर संचालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका जिसके बाद विभाग ने मौके पर करीब 42 प्रकार की दवाई जिनकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए है उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था। इसी के साथ दो दबाव के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे। औषधि विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र में चल रहे ओर भी अन्य बिना लाइसेंसी मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।
अब सवाल तो यह है कि श्रीजी नर्सिंग होम में आखिर कब से और किसकी सह पर बिना लाइसेंस के यह मेडिकल स्टोर संचालित था। इसकी जांच पड़ताल होनी चाहिए।
श्रीजी नर्सिंग होम में आखिर कब से अवैध रूप से चल रहा था मेडिकल स्टोर?
RELATED ARTICLES




