बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर की पुलिस ने शुक्रवार की रात एक अभिसूचना के आधार पर अचलपुर पुलिया के पास से एक शातिर चोर व एक बालअपचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की कब्जे से पुलिस को पांच नग अंगूठी, दो नग छल्ले, एक नग हार, एक नग मंगलसूत्र (पीली धातु), तीन नग पाजेब, दो नग बिछिया (सफेद धातु) बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मैनुद्दीन पुत्र कमरूद्दीन निवासी ग्राम लच्छमपुर थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर व 01 बालअपचारी के रूप में हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अनूपशहर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में तथा बालअपचारी को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा जा रहा हैं।
पुलिस ने एक शातिर चोर व एक बालअपचारी को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES