बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव अख्तियारपुर में ससुरालियों ने विवाहिता को पिछले पांच दिनों से भूखा-प्यासा रखकर घर में बंधक बना दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर महिला को मुक्त कराकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि पीड़िता सपना मूलरूप से औरंगाबाद की रहने वाली है जिसकी शादी नौ मई 2021 को कपिल निवासी ककोड़ से हुई थी। आरोप है कि पति आए दिन नशे की हालत में उसे बुरी तरह पीटता था। इस बार पति, सास, ससुर, ननद और देवर ने मिलकर घर का दरवाज़ा अंदर से बंद कर दिया और सपना को पांच दिनों तक बिना खाना-पानी दिए कैद कर रखा। इसके साथ ही पीड़िता का ससुर महाराज सिंह वर्तमान में मुज़फ्फरनगर में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को मुक्त कराया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
विवाहिता को पांच दिन तक भूखा-प्यासा रखकर घर में बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त
RELATED ARTICLES