बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक महिला को सोने की ईंट दिलाने का झांसा देकर 12.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि अरनियां के गांव डाबर निवासी डौली गोयल ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। डौली ने बताया कि 18 जुलाई 2025 को फेसबुक पर रील देखने के दौरान उनसे एक अंजान लिंक क्लिक हो गया था। इसके बाद उनके मोबाइल पर लगातार व्हाट्सएप कॉल आने लगीं। डौली का आरोप है कि अनिल कुमार नाम के शख्स ने उन्हें सोने की ईंट दिलाने का लालच देकर रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता ने भरोसा कर करीब 12.50 लाख रुपये ठग के बताए खातों में भेज दिए। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है और साइबर ठगों की तलाश की जा रही है।
सोने की ईंट देने का झांसा देकर महिला से ठगे 12.50 लाख रुपए
RELATED ARTICLES