बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने बुधवार को खुर्जा जंक्शन स्टेशन का वाचन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यात्रियों ने पैसेंजर ट्रेन के देरी से आने की शिकायत की। इसके साथ ही उन्होंने नए स्टेशन निर्माण कार्य में देरी और नया फुटओवरब्रिज अधूरा रहने पर नाराजगी जाहिर की।
आपको बता दें कि प्रयागराज मंडल के रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल बुधवार को मरिपत स्टेशन से दोपहर तीन बजकर 38 मिनट पर खुर्जा जंक्शन पर डीआरएम स्पेशल से आए। डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर तीन, चार व पांच का निरीक्षण किया। पुराने फुटओवरब्रिज की टूटी रेलिंग को ठीक करने के लिए कहा। उन्होंने स्टेशन पर देने की यात्रियों से वार्ता भी की।
नए स्टेशन निर्माण कार्य में देरी पर डीआरएम ने जताई नाराजगी
RELATED ARTICLES