बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में आगामी त्यौहारो नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज को लेकर कानून-व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। जिलाधिकारी श्रुति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने जिला पंचायत सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में जिले के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं और शांति समिति के सदस्यों को शामिल कर त्यौहारों पर शांति व सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया गया। बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि त्यौहारों के समय सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती होगी, सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/अपराध, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर, सभी क्षेत्राधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
त्यौहारों पर शांति व्यवस्था को लेकर डीएम व एसएसपी ने की जिला पंचयात सभागार में बैठक
RELATED ARTICLES