बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन 21 सितंबर रविवार के दिन लाखों श्रद्धालुओं ने अनूपशहर के बबस्टर गंज घाट, बाबा मस्तराम घाट, गंगा पुल और कच्चे घाटों पर स्नान कर तर्पण, श्राद्ध आदि किया। गंगा में आई बाढ़ व बढ़ते जल स्तर से घाटों तथा रास्तों पर गंदगी व कीचड़ जमा होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एक दिन पहले पहुंचें श्रद्धालु – पितृ विसर्जन अमावस्या पर एक दिन पहले ही शनिवार को ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली हरियाणा व राजस्थान से लाखों श्रद्धालु अनूपशहर पहुंचें। गंगा में आई बाढ़ के कारण घाट पर काफी गंदगी और कीचड़ पसरी हुई है, प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग और संकेतक बोर्ड, रोशनी आदि के व्यापक बंदोबस्त किए। गोताखोरों की ड्यूटी लगाने एवं महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाने आदि के साथ ही वहां ध्वनि प्रसारण यंत्र से श्रद्धालुओं को लगातार सुरक्षा एवं खतरे से आगाह करने की व्यवस्था की गई थी।
पितृ अमावस्या पर लाखों श्रद्दालुओं ने किया गंगा स्नान, गंदगी के ढेर से श्रद्दालु परेशान
RELATED ARTICLES