बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया की पुलिस ने गुरुवार को हुई ध्यानपाल उर्फ गुड्डू की हत्या का खुलासा करते हुए रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को घटना में प्रयुक्त नीम का डंडा व पत्थर की पटिया बरामद हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी अभिषेक उर्फ आशू उर्फ कालिया ने बताया कि टीएचडीसी दशहरा एसेन्ट कंपनी के द्वारा किये जा रहे सिविल वर्क मे लेंटर में लोहे का जाल बनाने हेतु लेवर उपलब्ध करवाता था तथा उसने मृतक ध्यानपाल उर्फ गुड्डू को कुछ दिन के लिए दिहाडी पर एसेन्ट कंपनी में लगवाया था। मृतक ध्यानपाल उर्फ गुड्डू ने कुछ दिन काम करने के उपरान्त काम छोड दिया और बार-बार अपनी दिहाड़ी के पैसे मांग रहा था। एसेन्ट कंपनी ने मृतक ध्यानपाल उर्फ गुड्डू की दिहाडी के पैसे उसे दे दिये थे जो उससे खर्च हो गये थे। 17 सितम्बर 2025 को मृतक ध्यानपाल उर्फ गुड्डू अपनी दिहाडी के पैसे मांगने उसके घर पहुंच गया। घर पर उसकी मां थी, मृतक द्वारा उसकी मां के साथ गाली-गलौच की गयी। इसी बात से आरोपी बहुत आहत था। 18 सितम्बर 2025 को मृतक उसे मिला जहां पर दोनो के मध्य विवाद हो गया। फिर शाम के समय वह अभियुक्त गुड्डू उर्फ कालू के साथ खेत पर बैठकर शराब पी रहा था। शाम के समय मृतक भी वहां आ गया तथा तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। जब शराब खत्म हो गयी तो वे तीनों ओर शराब लेने के लिए चल दिये उसने कहां की इस बार शराब के पैसे मृतक ध्यानपाल उर्फ गुड्डू देगा। इसी बात को लेकर मृतक द्वारा उनके साथ गाली-गलौच की गयी। उनके द्वारा नीम के पेड़ से डंडा तोडकर मृतक पर वार किया, जब भागने लगा तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा पास में पडी पत्थर की पटिया से मृतक के चेहरे, सिर एवं सीने पर कई वार किये तथा वहां से फरार हो गये। पकडे गए आरोपियों की पहचान अभिषेक उर्फ आशू उर्फ कालिया पुत्र शंकरलाल निवासी गांव रनियावली थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर व गुड्डू उर्फ कालू पुत्र योगेन्द्र निवासी गांव रनियावली थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अरनिया पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।https://youtu.be/h9Vbivu93l0?si=R_KqgMZUKzm30nZ_
ध्यानपाल उर्फ गुड्डू हत्याकांड: नीम के पेड़ की टहनी व गला दबाकर की थी हत्या
RELATED ARTICLES