बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सलगवां के पास सरिए से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक 42 वर्षीय सतवीर थाना अहार क्षेत्र के गांव दुलखड़ा का रहने वाला है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
आपको बता दें कि मामला रविवार का है जब थाना अहार क्षेत्र के गांव दुलखड़ा निवासी 42 वर्षीय सतवीर अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए घर से निकले थे रास्ते में उन्होंने सरिए से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से लिफ्ट मांगी जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने सतवीर को बैठा लिया जैसे ही ट्रॉली सलगवां के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरा सरिया सतवीर के ऊपर गिर गया। राहगीरों ने आनन-फानन में सतवीर को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गंगा स्नान करने गए युवक की सरिए के नीचे दबने से मौत
RELATED ARTICLES