बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र के गांव डेरी में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गाली-गलौज का विरोध करना पीड़िता को इतना भारी पड़ा कि पड़ोसी पिता–पुत्र ने उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।
आपको बता दें कि गांव डेरी तिलबेगमपुर निवासी देवेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी गजना अपनी बेटी आंशी को डांट रही थी। इसी दौरान पड़ोसी महिला रेखा ने गलतफहमी में समझ लिया कि वह उसके बारे में भला-बुरा कह रही है। रेखा ने अपने पति मिंटू और पुत्र माइकल को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि दोनों ने मिलकर गजना के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पिता–पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गाली-गलौज का विरोध करने पर महिला से मारपीट, पिता–पुत्र पर केस दर्ज
RELATED ARTICLES