बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर में पुरानी अनाज मंडी में जीएसटी विभाग की ओर से भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। विभागीय अधिकारियों ने व्यापारियों को नई दरों की जानकारी दी और जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के आसान तरीके भी समझाए।
आपको बता दें कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्धनगर जनपद के जीएसटी विभाग के उपायुक्त मदन लाल और सहायक आयुक्त कामना दूबे शुक्ला मौजूद रहीं। अधिकारियों ने कहा कि जीएसटी कानून पारदर्शिता और कर प्रणाली को सरल बनाने के लिए लागू किया गया है। व्यापारियों को इसका पालन करने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए विभाग लगातार मार्गदर्शन करता रहेगा।
कार्यक्रम में प्रवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में जीएसटी उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में व्यापारियों को जागरूक कर उन्हें डिजिटल कर व्यवस्था से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। इस मौके पर डॉ. दिनेश अग्रवाल, नवीन कुमार अग्रवाल, नीरज शर्मा, धर्मेंद्र गर्ग, तारकेश्वर अग्रवाल सहित अनेक व्यापारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जीएसटी विभाग का जागरूकता कार्यक्रम, व्यापारियों को समझाए गए नए नियम
RELATED ARTICLES