बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर रोड पर चल रही एक अवैध सोनपापड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) विनीत कुमार की अगुवाई में हुई छापेमारी में फैक्ट्री मालिक सचिन जैन को पकड़ा लिया है। टीम ने मौके से 400 ग्राम के 1900 बॉक्स और 800 ग्राम के 1200 बॉक्स सोनपापड़ी जब्त किए जिनकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा फैक्ट्री से 1500 किलो मैदा, 1500 किलो चीनी, 600 किलो वनस्पति, 1200 लीटर रिफाइंड पामोलीन ऑयल, 100 किलो ग्लूकोज और 40 किलो रंगीन पोहा बरामद किया गया।
आपको बता दें कि जांच में खुलासा हुआ कि फैक्ट्री में घी और ड्राईफ्रूट की जगह रिफाइंड तेल, वनस्पति और रंगीन पोहा का इस्तेमाल किया जा रहा था। पैकेट पर ग्राहकों को गुमराह करने के लिए घी, बटर और ड्राईफ्रूट लिखा गया था। पैकिंग भी खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई। खाद्य सुरक्षा विभाग ने फैक्ट्री में सोनपापड़ी निर्माण और पैकिंग पर तत्काल रोक लगाते हुए नमूने राजकीय प्रयोगशाला भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम मिलन राना और सेनेट्री सुपरवाइजर बिहारी लाल शुक्ला भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि बिना लाइसेंस और नियमों का पालन किए खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
अवैध सोनपापड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़, रंगीन पोहा को ड्राईफ्रूट बताकर बेच रहा था मालिक
RELATED ARTICLES