Sunday, September 28, 2025
HomeFeaturedGULAWATHI NEWS || गुलावठी खबरगुलावठी: नकली दूध बनाने के अड्डे पर कार्रवाई, छह गोदाम सील

गुलावठी: नकली दूध बनाने के अड्डे पर कार्रवाई, छह गोदाम सील


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): नकली दूध, पनीर, घी और मावे का अवैध धंधा जोरों पर है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर रोड पर नकली दूध, पनीर, घी और मावा बनाने के गोदाम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम को मौके से नकली दूध, पनीर, घी और मावा बनाने में प्रयुक्त होने वाले लगभग 50 क्विंटल केमिकल बरामद हुए हैं। टीम ने केमिकल को बरामद कर लिया है। इसके साथ ही विभाग ने अवैध धंधे में संलिप्त छह गोदामों को सीज करते हुए पांच नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। पकड़े गए केमिकल की कीमत लगभग आठ लाख रुपए आंकी जा रही है।
आपको बता दें कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शनिवार देर शाम जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ सैदपुर रोड स्थित तायल घी स्टोर के गोदामों पर छापामारी की। कार्रवाई में प्रोपराइटर विशु तायल पुत्र राधेश्याम तायल के गोदामों से भारी मात्रा में दूध तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले खतरनाक केमिकल बरामद किए गए। जांच के दौरान व्हे पाउडर, लैक्टोज, पैराफिन ऑयल, माल्टोडेक्सट्रिन और ग्लूकोज जैसी सामग्री पाई गई। टीम ने मौके से करीब पांच हजार किलो से ज्यादा नकली दूध बनाने के केमिकल जब्त किए हैं। बड़ी बात तो यह है कि इस नकली दूध को बेचकर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मौके से पांच नमूने लिए हैं और दोनों गोदामों को अग्रिम जांच तक सीज कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इन खतरनाक केमिकल से बनाए जा रहे नकली दूध की सप्लाई आसपास के क्षेत्रों में की जा रही थी। अब सवाल यह है कि तायल घी स्टोर ने यह नकली दूध का मकड़ जाल कहां-कहां तक फैला रखा है और इस अवैध धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस नकली व्यापार का धंधा कब से चल रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए तथा इसमें संलिप्त लोगों पर जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज हो।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments