बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र में बनारसी दास मेमोरियल पब्लिक स्कूल की कक्षा-11 की छात्रा श्रेया चौधरी ने सोमवार को अनोखा अनुभव हासिल किया। उन्हें एक दिन के लिए क्षेत्राधिकारी स्याना बनाया गया।
सीओ स्याना प्रखर पाण्डेय ने छात्रा को पुलिस की कार्यप्रणाली, क्षेत्राधिकारी के दायित्व और कानून-व्यवस्था से जुड़े बारीक पहलुओं की जानकारी दी। श्रेया ने न केवल पुलिस ऑफिस का कार्य देखा बल्कि फील्ड ड्यूटी की भी झलक पाई। कार्यभार संभालते हुए छात्रा श्रेया चौधरी ने कहा कि यह अनुभव उनके जीवन का यादगार पल रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर से उन्हें समाज में महिलाओं की सुरक्षा और पुलिस की जिम्मेदारी को समझने का मौका मिला। सीओ प्रखर पाण्डेय ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया को करीब से समझाना है।
कक्षा-11वीं की श्रेया बनी सीओ स्याना, संभाली एक दिन की जिम्मेदारी
RELATED ARTICLES