बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर की पुलिस ने रुशील की हत्या का खुलासा करते हुए सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आरोपी विशाल मृतक के नाबालिग चचेरी बहन से एक तरफा प्यार करता था जिसकी जानकारी मृतक रुशील को हो गई थी। रुशील ने विशाल से कहा था कि वह उसकी बहन से दूर हो जाए नहीं तो वह सारी बात उसके पिता को बता देगा। इस पर भी विशाल नहीं माना तो रुशील ने अपनी चचेरी बहन को थप्पड़ मारा जिसका विशाल को बहुत बुरा लगा। इस कारण 18 सितंबर 2025 को आरोपी विकास व विशाल द्वारा रुशील को गन्ने के खेत में ले जाकर उसके गले में बेल्ट से फंदा लगाया जिससे वह बेहोश हो गया फिर उसे पर डंडे से वार किया तथा सेविंग ब्लेड से गर्दन काटकर रुशील की हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र धर्मेंद्र निवासी गांव अनीवास थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर तथा विकास पुत्र केहर सिंह निवासी गांव अनीवास थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।
रुशील हत्याकांड: एक तरफा प्यार में रुकावट बनने पर की थी हत्या, दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES