बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव चिंगरावली में दहेज हत्या का मामला सामने आया है। गांव निवासी युवक अखलाक और उसकी मां कनीज के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अलीगढ़ के रामपुर शाहपुर गांव निवासी निसार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग 12 साल पहले उन्होंने अपनी बहन गुलिस्ता का निकाह चिंगरावली निवासी अखलाक से किया था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज की मांग को लेकर उनकी बहन को प्रताड़ित करते थे। पीड़ित पक्ष का कहना है कि 28 अगस्त को उन्हें सूचना मिली कि गुलिस्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पति अखलाक और सास कनीज ने मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दहेज हत्या का मामला दर्ज, पति और सास पर गंभीर आरोप
RELATED ARTICLES