बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर में किसान पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान खेत पर धान की कटाई के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में दबंगों ने घेरकर उस पर हमला बोल दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि हसनपुर निवासी मनोज लोहिया ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह 26 सितंबर को अपने खेत जा रहे थे। आरोप है कि तभी रास्ते में गांव के ही उमेश ने तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान पीछे से पहुंचे आरोपी मोनू ने लोहे की रॉड से सिर पर जोरदार वार कर दिया। अचानक हुए हमले में पीड़ित लहूलुहान होकर गिर पड़ा। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान को इलाज के लिए भेजा और दोनों आरोपियों उमेश और मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
खेत पर जा रहे किसान पर जानलेवा हमला, तमंचा दिखाकर रोका, लोहे की रॉड से सिर पर वार
RELATED ARTICLES