बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरौरा स्थित प्रसिद्ध बेलोन माता मंदिर में दर्शन करने आई एक किशोरी अचानक लापता हो गई, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे में किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया। बताया गया कि कासगंज निवासी परिवार सोमवार शाम मंदिर में दर्शन करने आया था। भीड़भाड़ के बीच परिवार की नाबालिग बेटी अचानक नजरों से ओझल हो गई। परिजनों ने मंदिर परिसर और आसपास काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। घबराए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर मंदिर क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सघन तलाश शुरू की। पुलिस ने किशोरी को भूड चौराहे के पास सुरक्षित कर लिया।
बेलोन माता मंदिर दर्शन को आई किशोरी लापता, पुलिस ने चार घंटे में किया बरामद
RELATED ARTICLES