बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने जाली करंसी छापने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को 1.50 लाख रूपए तथा नकली नोट छापने के उपकरण वह एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे अपने दोनों अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रिंटर से नकली नोट छापते थे और नोट छापकर बाजार में असली के रूप में चला देते हैं। दोनों आरोपी नकली नोट लेकर जनपद गाजियाबाद में बेचने जा रहे थे। इसी दौरान थाना खुर्जा नगर की पुलिस व मिशन शक्ति टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुबारिकपुर की ओर रजवाहे की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुबीन पुत्र अल्लाह मेहर निवासी सीकरा थाना खुर्जा देहात जनपद बुलंदशहर तथा अंकित पुत्र विजयपाल सिंह निवासी गांव बिचौला थाना खुर्जा देहात जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
जाली करंसी की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से नकली नोट छापने के उपकरण समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES




