बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा की नवीन मंडी में एक व्यापारी का लाइसेंस निलंबित होने पर व्यापारियों में काफी ज्यादा गुस्सा है। व्यापारियों ने धान खरीद का बहिष्कार करने की धमकी दी। निलंबित लाइसेंस को बहाल करने की मांग की है। बुलंदशहर के एडीएम प्रशासन भारत राम यादव ने व्यापारियों से मुलाकात उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान धान लेकर मंडी पहुंचे थे लेकिन भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया था। धरने पर पहुंची एसडीएम के निर्देश पर एक व्यापारी का लाइसेंस निलंबित किया गया था। लाइसेंस निलंबन के विरोध में मंडी के व्यापारियों ने विनोद पहलवान के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया जिसमें एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाने की बात की गई। व्यापारियों की मांग है कि निलंबित लाइसेंस को बहाल किया जाए।
खुर्जा: नवीन मंडी में निलंबित व्यापारी के लाइसेंस को बहाल करने की मांग
RELATED ARTICLES




