बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के गांव समसपुर में शनिवार की देर शाम 27 वर्षीय महिला अंजली देवी ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रविवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, गांव समसपुर निवासी सोनपाल की पत्नी अंजली देवी ने शनिवार शाम किसी अज्ञात कारण से जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने तत्काल उसे डिबाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसकी तबीयत कुछ हद तक सुधर गई थी। रविवार दोपहर अचानक अंजली की हालत फिर बिगड़ गई। परिजन उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर छतारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला की जहरीले पदार्थ के सेवन से इलाज के दौरान मौत
RELATED ARTICLES