बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्रीनगर में एक मकान निर्माण कार्य के दौरान काम कर रहे मजदूर ने ही मालिक की अलमारी का ताला तोड़कर नकदी और सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात के वक्त ही मालिक ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
आपको बता दें कि शास्त्रीनगर निवासी रोहित सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर का निर्माण कार्य पिछले एक साल से चल रहा है। 4 अक्टूबर को गांव मानकपुर निवासी मजदूर सत्येंद्र काम के दौरान अलमारी खोलने लगा। संदेह होने पर जब रोहित सिंह ने मौके पर जाकर देखा, तो मजदूर की जेब से 27 हजार रुपये नकद और सोने की चेन बरामद हुई।
मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मकान में काम कर रहे मजदूर ने की चोरी, मालिक ने रंगे हाथों पकड़ा
RELATED ARTICLES