बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह घर की सफाई कर रहा एक 31 वर्षीय युवक 11 केवीए की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि मामला सोमवार की सुबह का है। इंद्रा कॉलोनी ऊषा परिहर वाली गली निवासी पुष्पराज सिंह ने बताया कि उनका 31 वर्षीय बेटा अतुल चौधरी करीब सात बजे घर की सफाई कर रहा था। अतुल पर्दे की पाइप को साफ कर रहा था। इसी दौरान पाइप छज्जे के बाहर से गुजर रही 11 केवीए की हाईटेंशन लाइन से छू गया। अतुल करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया तभी बेटे को बचाने आए पिता भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गए। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, अतुल की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। उनका एक साल का बेटा भी है। अतुल के चाचा भूपेंद्र ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर बताया कि घर के बाहर से गुजर रही 11 केवीए की लाइन को शिफ्ट करने के लिए उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने मामले में शिकायत प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है।
11 केवीए की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, पिता घायल
RELATED ARTICLES