बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र में एक कार चालक ने मोपेड सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव धमेडानारा निवासी विपिन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पिता इंद्रपाल तीन अक्तूबर को मोपेड से बंचावली की ओर जा रहे थे। रास्ते में कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में इंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में हायर सेंटर भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी चोला ने बताया कि घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई है।
कार ने मोपेड सवार को मारी जोरदार टक्कर, अधेड़ गंभीर रूप से घायल
RELATED ARTICLES