बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में चंडी मंदिर फ्लाईओवर पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय बंटी निवासी गांव निवारी भैसोड़ा थाना स्याना जनपद बुलंदशहर के रूप में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार को बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को मामले से अवगत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बंटी प्लैटिना बाइक पर सवार होकर दिल्ली से हापुड़ जा रहा था जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुलंदशहर निवासी बाइक सवार की मौत
RELATED ARTICLES